दिल्ली / एनजीओ का दावा- चुनाव आयाेग ने एक साल की मियाद से पहले ही नष्ट किया गया लाेकसभा चुनाव का वीवीपैट रिकाॅर्ड

दाे एनजीओ ने साेमवार काे सुप्रीम काेर्ट में दावा किया कि चुनाव आयाेग ने नियम ताेड़ते हुए 2019 के लाेकसभा चुनाव का वीवीपैट रिकाॅर्ड एक साल की वैधानिक मियाद से पहले नष्ट कर दिया। एसाेसिएशन फाॅर डेमाेक्रेटिक रिफाॅर्म्स (एडीआर) और काॅमन काॅज ने आरटीआई आवेदन के तहत चुनाव आयाेग से मिले जवाब के हवाले से यह दावा किया। एनजीओ के वकील प्रशांत भूषण ने कहा कि वह इस बारे में जल्दी ही अर्जी दायर करेंगे।


उन्हाेंने चीफ जस्टिस एसए बाेबडे की अध्यक्षता वाली बेंच के समक्ष दावा किया कि नियमाें के तहत वीवीपैट का रिकाॅर्ड एक साल तक सुरक्षित रखना जरूरी है। हालांकि, बेंच ने कहा कि अभी इस मुद्दे पर सुनवाई नहीं की जाएगी। इससे पहले बेंच ने 347 लाेकसभा क्षेत्राें में मतदान प्रतिशत और गिने गए वाेटाें की संख्या में विसंगति के आराेपाें से जुड़ी याचिका पर आयाेग से जवाब मांगा था। आयाेग ने इस पर जवाब नहीं दिया है। अब इस पर चार सप्ताह बाद सुनवाई हाेगी।



Popular posts
मौसम का मार्च / सीहोर में दिन का पारा 40 बढ़ने से बना लो प्रेशर जोन; पहले ओले गिरे फिर बरसा तेज पानी
भोपाल / पत्नी की डिमांड पूरा करने को ढाबा संचालक देता था चोरी की वारदात को अंजाम ; चाय-कॉफी में मिलाता था नशीली दवाएं
लापरवाह सिस्टम / अगर ऐसे ही सर्दी खांसी के मरीजों को देखना तो ओपीडी बनाने का क्या मतलब; उधर प्रदर्शनकारियों को नहीं आम लोगों की चिंता
भोपाल / एसएएस और एसपीएस की तर्ज पर पदोन्नति देने का फैसला; अब प्रदेश के एक लाख कर्मचारियों को पोस्टिंग न मिलने तक मिलेगा ‘पदनाम’
विदिशा / सर्दी, खांसी के मरीजों के लिए जिला अस्पताल में अलग वार्ड, एक दिन में 1350 मरीज पहुंचे